Samode Palace Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर जिसे लोग गुलाबी नगरी भी कहते है, विश्व प्रसिद्ध है। जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए आते है। जयपुर में जयगढ़ का किला, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ किला पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते है। गुलाबी नगरी, जयपुर में राजस्थान का इतिहास है।
यहां आज भी ऐतिहासिक छवि देखने को मिलती है। जयपुर से थोड़ी दूर स्थित एक ऐतिहासिक हवेली है जिसे विरासत कहा जाता है। यह ऐतिहासिक हवेली सामोद पैलेस जयपुर है।
यदि Samode Palace Jaipur के बारे में कभी नहीं सुना है तो आज हम आपको Samode Palace Jaipur की सभी जानकारियां यहां देने वाले हैं इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
सामोद पैलेस जयपुर | Samode Palace Jaipur
जयपुर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक सामोद पैलेस जयपुर (Samode Palace Jaipur) को 19वीं शताब्दी में निर्मित किया गया था जो आज एक विरासत स्मारक के रूप में मौजूद है। सामोद पैलेस या सामोद हवेली को लगभग 175 साल पहले सामोद के राजाओं ने अपने निवास स्थान के रूप में बनवाया था।
Samode Palace Jaipur को राजपूत और मुगल स्थापत्य की मिश्रित शैली से सुसज्जित किया गया है। सामोद किला बहुत ही सुंदर है। सामोद पैलेस या सामोद हवेली को वर्तमान में एक होटल में बदल दिया गया है। यह शादी, पार्टियों जैसे आयोजनों के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी सामोद पैलेस जयपुर में यहां की राजशाही का आनंद उठाते है।
सामोद महल का इतिहास | Samode Palace Jaipur History In Hindi
Samode Palace Jaipur History शताब्दियों पुराना है। राजस्थान की राजधानी जयपुर से कुछ दूरी पर स्थित सामोद एक बड़ा शहर है। जिसको अंबर राज्य के प्रमुख ठाकुरों (जमींदारों) के नाम से जाना जाता था।
सामोद पैलेस को 16वीं शताब्दी के शुरू में राजपूतों ने किले के रूप में बनवाया था लेकिन 19वीं शताब्दी में रईस बैरल के तहत Samode Palace Jaipur को मुस्लिम और राजपूत की मिश्रित स्थापत्य शैली से सजा कर इसको महल में बदल दिया गया।
रावल बेरिसल उस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था जो 1888 इंग्लैंड की ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ हस्ताक्षर के लिए जयपुर के महाराजा की तरफ से हस्ताक्षर कर्ता था। रावल बेरिसल वंश के रावल श्यो सिंह जो 19वीं सदी के दौरान कई सालों तक जयपुर राज्य के प्रधानमंत्री बने रहे।
उन्होंने शीश महल और दरबार महल को जोड़कर सामोद पैलेस का और भी विस्तार किया 1987 में सामोद महल को सामोद पैलेस होटल नामक विरासत में बदल दिया गया जो वर्तमान में एक Luxury Hotel है।
सामोद पैलेस में होने वाली मनोरंजन गतिविधियां
देश दुनिया से लाखों पर्यटक Samode Palace Jaipur घूमने के लिए आते है। यहां कई मनोरंजक गतिविधियां होती है। जिनमें पर्यटक बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और अपने अपनी यात्रा को यादगार बनाते है। यहां पर होने वाली मनोरंजन गतिविधियों के बारे में नीचे बताया गया है :-
स्विमिंग पुल
Samode Palace Jaipur में तैराकी के लिए छत पर अनंता स्विमिंग पूल और मौजक पुल है। जहां आप भरपूर आनंद कर सकते है।
हॉट एयर बैलून राइड
यहां पर आप हॉट एयर बैलून की राइट भी कर सकते है जिसके लिए यहां पर पूरी व्यवस्था की जाती है।
स्पा थेरेपी
यहां आप हाउस स्पा में भी जा सकते है जहां आपको पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा विभिन्न शारीरिक क्रियाओं से लेकर फेशियल मालिश पैडिक्योर करवा सकते है।
कुकिंग क्लासेज
सामोद पैलेस में कुकिंग क्लासेज भी आयोजित होती है। जहां आप अपनी खाना बनाने की के पैशन को इंजॉय कर सकते है।
इसे भी पढ़े - जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल
सामोद पैलेस पैलेस जयपुर में पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाएं
Samode Palace Jaipur में पर्यटकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती है। जिनमें से कुछ सुविधाएं इमरजेंसी के समय पर्यटकों की बहुत मददगार करती है। सामोद पैलेस में दी जाने वाली सुविधाओं की सूची नीचे निम्न प्रकार हैं।
- Wi-Fi aur High Speed Internet Connection.
- कपड़े धोने की सुविधा।
- कमरे में खाना पहुंचाने की सुविधा।
- महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर।
- विदेशी करेंसी को एक्सचेंज करने की सुविधा।
- सुरक्षा गार्ड की देखरेख।
- शहर को घूमने के लिए टैक्सी सुविधा।
- स्विमिंग के लिए पुल।
- दरबार हॉल में बैठक और सम्मेलन की सुविधा।
- डेस्क टूर की सुविधा।
सामोद पैलेस जयपुर में मिलने वाला खाना
राजस्थान के सभी ऐतिहासिक स्थल जिनको वर्तमान में होटल लग्जरी होटल्स में बदल दिया गया है सभी पर आपको राजस्थानी इतिहास की भरपूर छवि देखने को मिलती है। सामोद पैलेस होटल जयपुर में राजस्थानी व्यंजन, जो राजस्थान की एक पहचान है, मिलते हैं। राजस्थान के विशिष्ट व्यंजन जैसे:- दाल बाटी चूरमा, खीर पूरी जलेबी, बीकानेरी रसगुल्ला, बीकानेरी भुजिया सभी तरह-तरह के व्यंजन मिलते है।
जिनको खाने के पश्चात आपको राजस्थानी राजशाही का एहसास होता है। राजस्थान राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद राजस्थानी खाना होता है। जिसको वह लोग बड़े चाव और आनंद के साथ खाते है। यदि आप भी सामोद पैलेस घूमने आ रहे हैं तो यहां का खाना खाना खाने से चूके नहीं।
सामोद पैलेस घूमने का सर्वश्रेष्ठ समय
राजस्थान घूमने से पहले आपको पूरा प्लान बना लेना चाहिए क्योंकि राजस्थान में तापमान बहुत अधिक रहता है। गर्मियों में 50 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच जाता है जो आपकी यात्रा को कठिन बना देता है। राजस्थान घूमने के लिए सबसे अच्छा समय बारिश और सर्दियों का माना जाता है। राजस्थान में गर्मियों में अधिक गर्मी तथा सर्दियों में अधिक सर्दी पड़ती है इसलिए ज्यादातर लोग राजस्थान को बरसाती मौसम के समय घूमने आते है। और इस दौरान राजस्थान की अरावली पर्वत माला भी खिल उठती है चारों तरफ हरियाली ही हरियाली खिल जाती हैं जो आपकी यात्रा को और भी मनोरम और सुंदर बनाती है। किले चारों तरफ से हरियाली से गिर जाते हैं जिनके नजारे आपके मन को आनंदित और सुकून देते है।
कई लोग राजस्थान को रात्रि के समय गर्मियों में भी घूमने के लिए आते हैं लेकिन गर्मियों में घूमने का समय रात्रि को उपयुक्त रहता है क्योंकि रात्रि में यहां ठंडी हवाएं बहती हैं और राजस्थान के सभी किलो पर रंग बिरंगी लाइट लगी होती है जो महल और ऐतिहासिक स्थलों को और भी ज्यादा सुंदर बना देती है।
इसे भी पढ़े - भानगढ़ का किला जयपुर
सामोद पैलेस जयपुर के नजदीक घूमने के लिए स्थान
सामोद पैलेस घूमने के लिए आने वाले पर्यटक जयपुर के अन्य पर्यटक स्थलों को भी घूमते है। जिससे उनकी यात्रा और भी रोमांचकारी बन जाती है। सामोद पैलेस जयपुर के आसपास कई पर्यटक स्थल हैं जिनको घूमना और इन ऐतिहासिक स्थलों को देखना इनके इतिहास को समझना बहुत अच्छा अनुभव देता है।
जयपुर के प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल
- बिरला मंदिर
- गलता जी मंदिर
- अक्षरधाम मंदिर
- गोविंद देव जी मंदिर
- जगत शिरोमणि मंदिर
- मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर
जयपुर में घूमने के लिए प्रमुख जगह
- सांभर झील
- चोखी ढाणी
- राज मंदिर सिनेमा
- अमर जवान ज्योति
जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- रामबाग पैलेस
- अल्बर्ट हॉल म्यूजियम
- वैक्स म्यूजियम
- आम्रपाली संग्रहालय
- म्यूजियम ऑफ लेगा सीज
- अनोखी म्यूजियम ऑफ हेड प्रिंटिंग
- नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
- सनराइज ड्रीम वर्ल्ड
- जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय
- किशन बाग जयपुर
- नाहरगढ़ किला जयपुर
- आमेर महल जयपुर
जयपुर में देखने के लिए प्रमुख देखने लायक स्थान
- चांद बावड़ी
- वृंदावन गार्डन
- मसाला चौक
- चांदपोल
- स्टैचू सर्किल जयपुर
- सेंट्रल पार्क जयपुर
- विद्याधर गार्डन
- कनक वृंदावन गार्डन
- जवाहर कला केंद्र
- सिटी पैलेस जयपुर
- जूलॉजिकल गार्डन जयपुर
- माधवेंद्र पैलेस स्कल्पचर पार्क
- ईसरलाट या सरगासूली टॉवर
- जन्तर मन्तर जयपुर
जयपुर के प्रमुख उत्सव और त्योहार
- पतंग महोत्सव
- एलीफेंट फेस्टिवल
- साहित्य उत्सव
Samode Palace Wedding Cost
सामोद पैलेस जयपुर में शादी भी होती है जिसके लिए अलग से इंतजाम किया जाता है। यहां होने वाली शादी शाही रस्म रिवाज के साथ होती है। जिसको Royal Wedding कहते है। Samode Palace Wedding Cost लगभग 30 लाख से 50 लाख तक खर्चा आता है।
सामोद पैलेस जयपुर कैसे पहुंचे
सामोद पैलेस सामोद पैलेस जयपुर क्षेत्र में ही स्थित है जो जयपुर से मात्र 56 किलोमीटर दूर स्थित है। Samode Palace Jaipur पहुंचने के लिए आप हवाई ट्रेन और सड़क मार्ग में से किसी का भी उपयोग कर सकते है। यहां पहुंचना बहुत ही आसान है। सड़क, ट्रेन और हवाई यात्रा के तीनों तरीके निम्न है।
हवाई मार्ग द्वारा
यदि आप फ्लाइट से यात्रा करके सामोद पैलेस पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जयपुर के सबसे निकटतम हवाई अड्डा सांगानेर हवाई अड्डे पर आना होगा। सांगानेर हवाई अड्डे के लिए प्रत्येक शहर से फ्लाइट आती है। एयरपोर्ट पर आने के पश्चात आपके द्वारा सामोद पैलेस पहुंच सकते है।
ट्रेन मार्ग द्वारा
सामोद पैलेस जयपुर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन है जहां से हर शहर से ट्रेनें आती है। रेलवे द्वारा सामोद पैलेस पहुंच सकते है। जिसमें आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप यह यात्रा बेहद ही सरल और सुगम है।
सड़क मार्ग द्वारा
Samode Palace Jaipur पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग का उपयोग भी कर सकते है। आप अपने खुद के वाहन द्वारा या सरकारी बसों द्वारा सामोद पैलेस पहुंच सकते है। जयपुर राजस्थान शहर की राजधानी है गुलाबी नगर के द्वारा जुड़ा हुआ है एवं सड़क द्वारा जुड़ा हुआ है।
FAQ: Samode Palace Jaipur
1. सामोद महल का निर्माण किसने करवाया?
Samode Palace Jaipur का निर्माण 16 वीं शताब्दी के राजपूतों ने करवाया था।
2. Samode Palace Jaipur Pin Code ?
सामोद पैलेस जयपुर का पिनकोड 303806 है।
3. Jaipur To Samode Palace Distance?
Jaipur से Samode Palace लगभग 56 किलोमीटर दूर है।
निष्कर्ष : सामोद पैलेस जयपुर
ऐसे दोस्तों आपको सामोद पैलेस जयपुर | Samode Palace Jaipur In Hindi के बारे में दी गई जानकारी समझ में आई होगी और यदि आप सामोद पैलेस घूमने जा रहे हैं तो ऊपर बताई गई बातों का जरूर ध्यान रखें और अपनी यात्रा को भरपूर तरीके से इंजॉय करें सामोद पैलेस एक ऐतिहासिक स्थल है जहां जाना इतिहास की करीब जाना है यदि आपको इस लेख से संबंधित किसी को अपने दोस्तों के साथ साझा करें ताकि उनके उनको बैलेंस जयपुर के बारे में जानकारी प्राप्त यदि आप का सामोद पैलेस जयपुर से संबंधित कोई सवाल है तो उसे हम जल्द ही जवाब देंगे।
अब पाइये रहस्यों की दुनिया - Rahasyo ki Duniya की जानकारी Facebook पर भी, अभी हमारे फेसबुक पेज को click here ˃˃ करे
इसे भी पढ़े :-