राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगर, जयपुर जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। लाखों पर्यटक हर साल घूमने के लिए आते है। गुलाबी नगर की सभ्यता लगभग 5000 साल पुरानी है जो आज भी बरकरार है।
राजस्थान में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक किले, पर्यटक स्थल है लेकिन गुलाबी नगर में कुछ Haunted Places भी है जो पर्यटकों में डर के साथ इनके इतिहास को जानने की उत्सुकता भी पैदा करते है।
जयपुर के सबसे भूतिया स्थान | Jaipur Haunted Places In Hindi
जयपुर के सबसे भूतिया स्थान जिनके बारे में कई भूतिया कहानियां प्रचलित है। जयपुर के इन स्थानों का इतिहास और इनकी खूबसूरती लोगों को आकर्षित करता है।
नाहरगढ़ का किला | Nahargarh Fort
नाहरगढ़ किला महाराजा जयसिंह ने बनवाया था जिसको बनाते समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था। कहते है कि नाहरगढ़ के किले में भूत मजदूरों को काम करने से रोक देता था। मजदूर जो भी काम करके जाते थे दूसरे दिन उनको वह काम वापस से करना पड़ता था।
कारीगर मजदूर जो दीवार बना कर जाते दूसरे दिन उनको वह दीवार टूटी हुई मिलती थी। लोगों के बताने के बाद ही यहां हवन पूजा किया गया जिसके बाद यह भूतिया गतिविधियां होना बंद हो गई और नाहरगढ़ किले का निर्माण पूरा हुआ।
पढ़े :- नाहरगढ़ किले के बारे में
Source: fabhotels
जल महल | Jal Mahal
मानसागर झील में बना जल महल करीब 300 साल पुराना है जो जयपुर का मुख्य पर्यटक स्थल है। चारों तरफ पानी से घिरा हुआ जल महल देखने में जितना खूबसूरत और मनमोहक दिखाई देता है उतना ही यह Haunted बताया जाता है।
कहते है कि जल महल पांच मंजिला इमारत है जिसकी 4 मंजिले पानी में जलमग्न में रहती है और पांचवी मंजिल ही जल से बाहर है।
कहते है कि रात में जल महल से किसी के चीखने चिल्लाने की आवाज आती है। सूर्यास्त के बाद जल महल के आस पास जाना किसी खतरे से खाली नहीं है। रात के समय जल महल में जाने पर पाबंदी है।
Source: wikipedia
इसे भी पढ़ें - अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर
गैटोर जगतपुरा | Jagatpura
गैटोर जगतपुरा जयपुर का नाम आपने कभी नहीं सुना होगा। जयपुर का यह रिहायशी इलाका दिन में लोगों की भीड़ भाड़ से घिरा रहता है लेकिन रात होने के साथ ही यहां की गलियां वीरान हो जाती है।
लोग दावा करते है कि यहां सफेद साया घूमता है कई लोगों ने सफेद साईं को घूमते हुए भी देखा है।
Source: indiarailinfo
कुलधरा गांव राजस्थान | Kuldhara Village
कुलधरा गांव जैसलमेर राजस्थान का भूतिया श्रापित गांव जिसके बारे में कई किस्से कहानियां प्रचलित है। कुलधरा गांव को भारत की सबसे भूतिया स्थानों में सम्मिलित किया गया है।
कहते है कि पालीवाल समाज के ब्राह्मणों ने कुलधरा गांव को श्राप दिया था कि यह गांव एक ही रात में वीरान हो जाएगा। जिसके बाद कुलधरा गांव में जिसके बाद से कुलधरा गांव कभी नहीं बस पाया पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा दी गई श्राप का असर आज भी कुलधरा गांव पर दिखाई देता है।
कुलधरा गांव में दिन में जाने से भी डर लगता है यहां चारों तरफ डर का माहौल पसरा रहता है कुलधरा गांव में रात में जाने पर पाबंदी है।
बताया जाता है कि जैसलमेर के सामंत सलीम सिंह को कुलधरा गांव के मुखिया की बेटी पसंद आ गई थी जिसके बाद उसने मुखिया के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन मुखिया ने अपनी बेटी की शादी सलीम सिंह से करने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद सलीम सिंह ने कुलधरा गांव वासियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और उनको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सलीम सिंह की प्रताड़ना से तंग आकर कुलधरा गांव वालों ने समस्त कुलधरा गांव को श्राप दिया था।
जिसके बाद कुलधरा गांव उजड़ गया। और आज तक नहीं बस पाया।
पढ़े :- कुलधरा गाँव की पूरी कहानी
Source: trawell
भानगढ़ का किला अलवर | Bhangarh Fort Alwar
राजस्थान के जयपुर से 100 किलोमीटर दूर अलवर जिले में भानगढ़ का किला स्थित है जहां रात में भूतों की महफिल सजती है। भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती को लेकर कई कहानियां लोगों में कहीं जाती है। जिनमे ज्यादा प्रचलित तांत्रिक साधु और रत्ना राजकुमारी रत्नावती की कहानी है।
कहते है कि तांत्रिक साधु को राजकुमारी रत्नावती बहुत भा गई थी। जिसके बाद तांत्रिक ने अभिमंत्रित केवड़े का तेल राजकुमारी के पास भिजवा दिया। राजकुमारी को साधु की चाल का पता चल गया तो राजकुमारी ने शीशी चट्टान पर दे मारी। वशीकरण के प्रभाव से चट्टान तांत्रिक साधु की तरफ चली गई। जब तांत्रिक ने अपनी मौत होती देखी तो उसने भानगढ़ को श्राप दिया कि भानगढ़ वीरान और तबाह हो जाएगा। जिसके कुछ सालों बाद अजबगढ़ भानगढ़ में युद्ध हुआ। और भानगढ़ की हार हुई। लगा राखी
तांत्रिक ने श्राप दिया था की यहां के लोगों की मौत हो जाएगी और सभी की आत्माएं भानगढ़ में घूमते फिरेगी। साधु के श्राप से वीरान भानगढ़ का किला आज भी वीरान, सुनसान पड़ा हुआ है।
भानगढ़ में रात को जाना मतलब अपनी मौत को निमंत्रण देना है। पुरातत्व विभाग ने भानगढ़ में बोर्ड लगा रखा है जिसके अनुसार रात्रि में भानगढ़ में जाने पर पाबंदी है।
पढ़े :- भानगढ़ किले की पूरी कहानी
Source: lakshmisharath
बृजराज भवन कोटा | Brij Raj Bhawan Kota
बृजराज भवन कोटा जिसको आज गेस्ट हाउस में बदल दिया गया है। किसी जमाने में अंग्रेज अफसरों का घर हुआ करता था। 1857 के युद्ध के समय आंदोलनकारियों ने ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी मेजर बर्टन और उसके दो पुत्रों की निर्ममता से हत्या कर दी थी। जिसके बाद से उनकी आत्माएं बृजराज भवन में घूमती है। लोग कहते है कि रात्रि के समय जब गार्ड सिगरेट पीता है तो उसको जोरदार तमाचा पड़ता है और यहां के बगीचे में मेजर बर्टन की आत्मा घूमती है।
पढ़े :- बृजराज भवन की पूरी कहानी
Source: patrika
किराडू मंदिर बाड़मेर | Kiradu Temple Barmer
राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित किराडू मंदिर कई 100 सालों पुराना है जो आज वीरान है आपको जानकर आश्चर्य होगा कि किसी जमाने में भक्तों की भीड़ से घिरा रहने वाला किराडू मंदिर आज भक्तों का इंतजार करता है।कहते है कि परमार वंश के द्वारा बनाया गया किराडू मंदिर शिल्प कला का अद्भुत नजारा है। किराडू मंदिर पर सबसे सर्वश्रेष्ठ कलाकारी उकेरी गई है जो आज एक खंडहर में बदल गई है।
कहते है कि किराडू में एक साधु और उनके शिष्य रुके। कुछ दिनों बाद साधु महाराज दूसरे गांव में चले गए और उनके शिष्य किराडू में ही रुके। किराडू के लोगों ने साधु के शिष्यों की विकट परिस्थिति में सहायता नहीं की जब कुछ दिनों बाद साधु वापस किराडू गांव लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके शिष्य बहुत ही दयनीय हालत में है।
केवल वहां की एक वृद्ध महिला ने उनके शिष्यों की मदद की थी साधु को यहां सब जानकर बहुत क्रोध आया और उन्होंने किराडू गांव के लोगों को श्राप दिया कि जहां के लोग इतने निर्दई और स्वार्थी है ऐसे गांव का नष्ट हो जाना ही बेहतर है।
साधू के श्राप से पुरे गाँव के लोग पत्थर की मूर्ति बन गए।
साधु ने श्राप दिया कि यहां के सभी लोग पत्थर की मूर्ति बन जाएंगे और और उस वृद्ध महिला को आज्ञा दी कि वह जल्दी से जल्दी है गांव छोड़ कर चली जाए और वापस मुड़कर नहीं देखें। वृद्ध महिला को साधु के श्राप पर विश्वास नहीं हुआ और कुछ दूर जाने के बाद उसने पीछे मुड़ कर देख लिया। जिसके बाद वृद्ध महिला भी पत्थर की मूर्ति बन गई। किराडू गांव में आज भी पत्थर की मूर्तियां है जो समय के साथ खंडहर में बदल गई है।
पढ़े :- किराडू की पूरी कहानी
Source: RahasyokiDuniya
दिल्ली जयपुर हाईवे | Delhi Jaipur Highway
दिल्ली जयपुर हाईवे कहते है कि जयपुर से लगभग 8 किलोमीटर पहले किसी महिला की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसके बाद से महिला की आत्मा सड़क पर घूमती है और आने जाने वाले राहगीरों को दुर्घटना का शिकार बनाती है।
Source: fabhotels
जयपुर के प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल
- बिरला मंदिर
- गलता जी मंदिर
- अक्षरधाम मंदिर
- गोविंद देव जी मंदिर
- जगत शिरोमणि मंदिर
- मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर
जयपुर में घूमने के लिए प्रमुख जगह
- सांभर झील
- चोखी ढाणी
- राज मंदिर सिनेमा
- अमर जवान ज्योति
जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- रामबाग पैलेस
- अल्बर्ट हॉल म्यूजियम
- वैक्स म्यूजियम
- आम्रपाली संग्रहालय
- म्यूजियम ऑफ लेगा सीज
- अनोखी म्यूजियम ऑफ हेड प्रिंटिंग
- नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
- सनराइज ड्रीम वर्ल्ड
- जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय
- किशन बाग जयपुर
- नाहरगढ़ किला जयपुर
- आमेर महल जयपुर
- सामोद पैलेस जयपुर
जयपुर में देखने के लिए प्रमुख देखने लायक स्थान
- चांद बावड़ी
- वृंदावन गार्डन
- मसाला चौक
- चांदपोल
- स्टैचू सर्किल जयपुर
- सेंट्रल पार्क जयपुर
- विद्याधर गार्डन
- कनक वृंदावन गार्डन
- जवाहर कला केंद्र
- जूलॉजिकल गार्डन जयपुर
- माधवेंद्र पैलेस स्कल्पचर पार्क
- ईसरलाट या सरगासूली टॉवर
- जन्तर मन्तर जयपुर
जयपुर के प्रमुख उत्सव और त्योहार
- पतंग महोत्सव
- एलीफेंट फेस्टिवल
- साहित्य उत्सव
Friends, यदि आपको ‘जयपुर के सबसे भूतिया स्थान जहां जाना अपनी मौत को निमंत्रण देना है | Jaipur Haunted Places In Hindi‘ के बारे में जानकारी पसंद आई हो, तो आप इसे Share कर सकते है. कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। नई Post की जानकारी के लिए कृपया subscribe करें।
अब पाइये रहस्यों की जानकारी Facebook पर भी, अभी हमारे फेसबुक पेज को click here ˃˃ करे
इसे भी पढ़े :-
- किशन बाग जयपुर - पिंक सिटी में अब राजस्थान
- जन्तर मन्तर जयपुर का इतिहास, संपूर्ण जानकारी
- जयपुर के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल
- जतिंगा वैली का रहस्य
- खुनी दरवाज़ा का रहस्य
- रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद
- कोलकाता के सबसे भूतिया स्थान
- अलीगढ़ मस्जिद में है बेशुमार, सोना
- मध्यप्रदेश के सबसे डरावने भूतिया स्थान
- नाले बा - Bengalore की चुड़ैल का आवाज
- जमाली कमाली मस्जिद का भूतिया रहस्य
- रहस्यमयी किला पास आने पर हो जाता है गायब