आज भी दिखाई देते हैं भुत Ramoji Filmcity Hyderabad

Rahasyo ki Duniya पर आप रहस्यमयी किले, भूतिया टनल, भूतिया कहानियां आदि के बारे में जानते हैं, आज हम आपको एक ऐसी भूतिया Film City के बारे बताने जा रहे हैं जो एक रहस्मयी घटना से जुडी हुयी हैं।

ये Rahasyamyi घटना Ramoji Film city Hyderabad से जुडी हुयी है। यहां कई असामान्य गतिविधियां गठित हुयी है जिनके बारे में लोगो से सूना जा सकता है और इंटरनेट पर भी पढ़ा जा सकते है। 

इसी Ramoji Film City Hyderabad के रहस्यमयी जानकारी इस लेख में दी गयी है इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको Ramoji Film City Hyderabad के बारे में पूरी जानकारी मिले। 

चलिए जानते है Ramoji Film City के इतिहास और सम्पूर्ण जानकारी (Ramoji Film City History and Full Information In Hindi)

रामोजी फिल्म सिटी | Ramoji Film City Hyderabad

  Ramoji-film-city-ghost-house-most-haunted-hyderabad

भारत के हर गांव, शहर में, चाहे वह छोटा हो या बड़ा हो, किंवदंतियों और लोक कथाओं का बहुत अधिक प्रचलन हैं। असधारण शक्तियों की कहानिया आपको हर किसी गांव या शहर में सुनने को मिल जाएगी। भूत-प्रेतों वाली कहानियां और किवदंतियां हमें बहुत रोमांचित करती हैं। लेकिन अगर आपका सामना कभी किसी बहुत प्रेत या असाधारण शक्तियों से हो जाये तो आप किस हाल में होंगे ?

कितना भी मजबूत और दृढ़ कलेजे का इंसान क्यों न हो, पसीने छूट जायेगे।

असाधारण शक्तियों के जानकारों की मानें तो भूतों वाली जगह पर जाना बहुत खतरनाक हो सकता है यहां तक की आपको अपनी जाएं से भी हाथ धोना पद सकता हैं ।

फिल्म सिटी का नाम क्या है? रामोजी फिल्म सिटी किसका है? Ramoji Film City Hyderabad Horror Story In Hindi

Hyderabad का Ramojirav Filmcity युद्ध भूमि पर बसा हुआ है। सैनिकों की मृत आत्माएं भूत बन चुके हैं। बताया जाता है कि फिल्म शूटिंग के दौरान कई असाधाराण शक्तियां दिख जाती हैं। यह स्थान सैनिकों का कब्रिस्तान है। यहां उनकी आत्माएं आज भी भटकती हैं। इनकी वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं। ये सारी घटनाएं औपचारिक या अनौपचारिक रूप से व्यापार की वजह से सामने नहीं आ पाती हैं।

चलिए, आपको रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद की पूरी कहानी और जानकारी तस्वीरों के जरिए पढ़ें।

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद प्रवेश | Ramoji Film City Entry

Ramoji Filmcity दुनिया का सबसे बङा फिल्म स्टूडियो परिसर माना जाता है। यह भारत के राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से 25 किलो मीटर दूर नल्गोंडा मार्ग में स्थित है।

ऐसा नहीं है कि रामोजीराव फिल्म सिटी केवल भूतों के लिए ही जाना जाता है। दक्षिण के मशहूर फिल्म निर्माता और मीडिया बैरॉन रामोजी राव ने सन 1996 में रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना की। रामोजी ग्रुप की ईकाई उषा किरण मूबीज लिमिटेड हिंदी, मलयालम, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मराठी और बांग्ला में अस्सी से भी ज्यादा फिल्में बना चुकी हैं। उषा किरण मूवीज लिमिटेड ने भारतीय फिल्माकारों की फिल्मी कल्पना के मुताबिक इस फिल्म सिटी का निर्माण किया।

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद फोटो | Ramoji Film City Hyderabad Images

Ramoji-film-city-ghost-house-most-haunted-hyderabad

यहाँ एक साथ 15 से 25 फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। आरएफसी में फिल्म की प्री-प्रोडक्शन से पोस्ट प्रोडक्शन तक की तमाम सुविधाएं एक जगह मौजूद हैं यानी फिल्म का आइडिया लेकर आइये और फिल्म कैन करके जाइये

भूतिया रामोजी फिल्म सिटी | Ramoji Film City Haunted

यह स्टूडियो 2000 एकड़ (8.2वर्ग किलोमीटर) से भी अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस स्टूडियो में 50 शूटिंग फ्लोर है। Haunted Ramoji Film City Hyderabad-Most Haunted

फिल्म-निर्माण के अलावा रामोजी फिल्म सिटी एक प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र भी है, जहां हर साल दस लाख से भी ज्यादा लोग आते हैं।

Ramoji Filmcity में मैसूर के वृन्दावन उद्यान की प्रतिकृति

फिल्म सिटी में हर साल करीब दस लाख पर्यटक आते हैं। फिल्म स्टूडियों इन पर्यटकों के लिए खास आकर्षण होते हैं। इससे फिल्म सिटी को अरबों की आमदनी होती है। पर्यटकों के लिए विशेष प्रकार का खुला कोच होता है। फिल्म सिटी के प्रवेशद्वार पर एक तीन-सितारा होटल तारा और पंच सितारा होटल सितारा फिल्म स्टूडियो की सुंदरता में चार चांद लगाती है। ये होटल पर्यटकों और फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को आरामदेह ठहराव देता है। होटल के एक ओर हवा महल है जहां से फिल्म सिटी का विहंगम स्वरूप देखा जा सकता है। फिल्म सिटी नवविवाहित जोड़ों के लिए Honeymoon Package भी देती है।

Ramoji-film-city-ghost-house-most-haunted-hyderabad

जापानी गार्डन, ईटीवी प्लेनेट, ताल, कृत्रिम जलप्रपात, हवाई अड्डा, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, चर्च, मस्जिद, मंदिर, शॉपिंग कॉपलेक्स, खूबसूरत इमारतें, देहाती दुनिया, स्लम, राजपथ आदि इस फिल्म सिटी के दर्शनीय स्थल हैं। फिल्म सिटी के कोच पर पर्यटन गाइड भी होता है। यहां के कुछ सेट प्राचीन राजा-महाराजाओं के किलों की याद दिलाते हैं तो कुछ देश में बॉलीवुड का दर्शन कराते हैं। इन खूबसूरत सेटों का निर्माण किया है-बिद्युतकेश पांडा ने। 

इसे भी पढ़े :- नाहरगढ़ किला जयपुर को बनाने पर बहतुओं ने कैसे रोका

इसे भी पढ़े :- जोधपुर का शापित किला

इसे भी पढ़े :- जानिये भारत के 10 सबसे भूतिया स्थान

इसे भी पढ़े :- गुजरात के इस बिच पर आत्मा को किसने देखा?

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद टिकट | Ramoji Film City Hyderabad Entry Fee

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद टिकट :- 

  • व्यक्ति - 1150 + टैक्स
  • बच्चे - 950+टैक्स

Hotels In Ramoji Film City Hyderabad

Hotels in Ramoji Rao film city Hyderabad में बेहद खूबसूरत और आकर्षक Hotels भी है जहां रुक कर आप filmcity को खूब एंजॉय कर सके है। यहां पर Parties, Birthday Celebration, wedding Anniversary भी आप अपने अनुसार आयोजित करा सकते हैं और तो और आप यहां पर अपनी Dream Wedding भी कर सकते हैं।

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद फोटो | Ramoji Film City Photos

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद फोटो | Ramoji Film City Photos | Ramoji Film City History In Hindi   रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद फोटो | Ramoji Film City Photos | Ramoji Film City History In Hindi

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद फोटो | Ramoji Film City Photos | Ramoji Film City History In Hindi    रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद फोटो | Ramoji Film City Photos | Ramoji Film City History In Hindi

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद फोटो | Ramoji Film City Photos | Ramoji Film City History In Hindi   रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद फोटो | Ramoji Film City Photos | Ramoji Film City History In Hindi

Ramoji Film City कैसे पहुंचें?

Hyderabad Telangana एवम् Andhra Pradesh की राजधानी है एवं भारत के सभी बड़े शहरों एवं कई वैश्विक नगरों से वायु मार्ग द्वारा सीधे जुडा है। भारतीय रेल की सेवाओं द्वारा रेलमार्ग से एवं आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु एवं केरल की सरकारी एवं गैर सरकारी बस सेवा द्वारा स्थल मार्ग द्वारा आप हैदराबाद पहुंच सकते हैं। रामोजी फिल्म सिटी विजयवाड़ा मार्ग (NH-09) पर हैदराबाद के करीब पच्चीस किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

दिनभर Facebook पर अपना समय खराब करते है? तो जाने की Facebook से पैसे कैसे कमाए Best Top 7 तरीके कौनसे है।

नोट: यह स्टोरी पूरी तरह किंवदंतियों पर आधारित है। हम किसी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देना चाहते।

Friends,यदि आपको Ramoji Film City History & Ghost Story in Hindi के बारे में जानकारी पसंद आई हो, तो आप इसे Share कर सकते है. कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी

आप हमारे फेसबुक पेज Rahasyo ki Duniya को Like और Follow करें। 

इसे भी पढ़े :-

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म